अतीक-अशरफ की हत्या पर सियासत, विपक्ष बोला- BJP सरकार में अपराध ही अपराध, यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- बंदूक के दम पर चल रही भाजपा सरकार
लखनऊ: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल यानी शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन दोनों को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर तीन युवकों ने पुलिस का घेरा तोड़ते हुए दोनों भाइयों को गोली मार दी। इस घटना में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए पूरे मामले की जांच की मांग कर रहा है।
विपक्षी नेताओं के ट्वीट
#WATCH | …A young boy (Asad) whose age is 19, how can he threaten the security of the country? If you want to catch him, hit him on his leg, prosecute him. Why do you want to kill him? : Rajya Sabha MP Kapil Sibal pic.twitter.com/em27Iv5fAY
— ANI (@ANI) April 16, 2023
#WATCH | “This shows the law & order situation of UP. This looks like a big conspiracy. There must be thorough probe & judicial inquiry into this & UP CM must resign…….”: Rashid Alvi, Congress leader on Atiq Ahmed & his brother Ashraf shot dead pic.twitter.com/n7cieXgGf3
— ANI (@ANI) April 15, 2023
Delhi| It is disheartening to see UP Police being used for political gains. Court gives punishment to culprits. This murder has challenged the power of state govt. This is pure anarchy. It will lead to nowhere: Kunwar Danish Ali, BSP MP on Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and… pic.twitter.com/qlKcARTJZC
— ANI (@ANI) April 15, 2023
यह सिर्फ हत्याकांड नहीं बल्कि सत्ता संरक्षण में पलती हिंसा और आतंकवाद का एक नमूना है। यूपी में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ बची नही है। पुलिस की कस्टडी में सरेआम हत्या हो जाती है। योगी सरकार फेल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। pic.twitter.com/b2n2CGTWB2
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 15, 2023
जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से क़ानून लागू होना चाहिए।
देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 16, 2023