UP News: बाथरूम की जाली तोड़ बाल गृह से भागे सात किशोर, पुलिस ने दिखाई ‘फिल्मी फुर्ती’
लखनऊ के मोहान रोड स्थित राजकीय बाल गृह से भागे थे किशोर, विभागीय जांच भी शुरू
लखनऊ: राजधानी में मोहान रोड स्थित राजकीय बाल गृह में बाथरूम की जाली तोड़कर सात किशोर दीवार कूदकर फरार हो गए। इसकी सूचना से हड़कंप मच गया। तहरीर पर पारा पुलिस ने केस दर्ज कर फिल्मी स्टाइल में एक्शन लेते हुए सभी किशोरों को 24 घंटे के अंदर ही सकुशल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्त में ले लिया।
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बाल गृह से भागे किशोरों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह की निगरानी में तीन टीमें बनाईं। एक टीम के सात सदस्य किशोरों के संभावित ठिकानों पर तलाश कर रहे थे। वहीं, दूसरी टीम के सात सदस्यों को बस स्टेशन, टैंपो स्टैंड और रेलवे पर लगाया गया था। जबकि, तीसरी टीम के पांच सदस्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर रहे थे।
विभागीय स्तर पर शुरू की गई मामले की जांच
इन तीनों टीमों ने कड़ी मशक्कत कर सोमवार शाम को सभी सातों किशोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनमें तीन लखनऊ, तीन गोंडा और एक बहराइच के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि किशोरों को गौतमपल्ली, मलिहाबाद और चारबाग क्षेत्र से पकड़ा गया है। दूसरी ओर बालगृह प्रबंधन को अधिकारियों ने निर्देश देकर वहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इसके अलावा इस पूरे मामले की जांच विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है।