TrendingUttar Pradesh
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरबाज को पुलिस ने किया ढेर
अरबाज क्रेटा कार चला रहा था, जिस पर सवार होकर शूटर उमेश पाल की हत्या करने के लिए आए थे।
लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक धूमनगंज के पीपलगांव में अरबाज के साथ मुठभेड़ हुई। अरबाज ने पुलिस से घिरता देख फायर शुरू कर दी, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अरबाज को गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अरबाज को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का दावा है कि अरबाज क्रेटा कार चला रहा था, जिस पर सवार होकर शूटर उमेश पाल की हत्या करने के लिए आए थे।
बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बीते दिनों बदमाशों ने उनके घर में घुस कर हत्या कर दी थी। इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रयागराज की इस घटना पर विपक्ष जहां सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं विधान भवन के सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तल्ख तेवर में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।