TrendingUttar Pradesh
चाचा शिवपाल ने किया मायावती के आरोप पर पलटवार
अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी का प्रोडक्ट बताया था। जिसपर अब शिवपाल यादव ने पलटवार किया है।
लखनऊ: बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल और सरकारी गनर की हत्या का शुक्रवार को हुई थी। अब इस हत्याकांड के बाद बीएसपी चीफ मायावती ने अतीक अहमद को समाजवादी पार्टी का प्रोडक्ट बताया था। जिसपर अब शिवपाल यादव ने पलटवार किया है।
चाचा शिवपाल ने मायावती पर पलटवार करते हुए कहा, “पांच साल किसकी सरकार थी। पांच साल से ये सरकार चल रही है। ये जो हो रहा है इसी सरकार में हो रहा है। ये सब खेल चल रहा है।” सपा महासचिव ने ये प्रतिक्रिया मायावती के आरोपों के बाद दी है। इससे पहले मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर सपा पर गंभीर आरोप लगाए थे। बीएसपी चीफ ने कहा था, “प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है।”