छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद, CM बघेल ने जताया शोक
प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिला बल के हवलदार राजेश सिंह और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के हैं आरक्षक अनिल कुमार
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सोमवार को नक्सली हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने जानकारी दी राजा नंद गांव के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि घटना महाराष्ट्र से सटे जिले के बोर तलाव पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिला बल के हवलदार राजेश सिंह और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के हैं आरक्षक अनिल कुमार मोटरसाइकिल से बोर तलाव पुलिस शिविर में महाराष्ट्र सीमा की ओर जा रहे थे।
नक्सलियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें रास्ते में अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया हमले के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने हथियार नहीं रखा था बताया कि नक्सलियों ने उनकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और राज्य की राजधानी से 180 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल से फरार हो गए।
राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के समीप नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत का समाचार दुखद है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
ईश्वर उनके परिवारों को शक्ति दे। हम सब साथ हैं। ओम् शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023