TrendingUttar Pradesh

यूपी: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पांच लोगों की मौत

आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुस गई। साथ ही, लखनऊ से मथुरा जा रही कार

लखनऊ: यूपी में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए भयानक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि, आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुस गई। साथ ही, लखनऊ से मथुरा जा रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में डिवाइडर तोड़ने वाली कार पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कानून मंत्री किरेन रिजिजू का प्रयागराज दौरा आज, बार एसोसिएशन के स्थापना दिवस में होंगे शामिल

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। साथ ही यूपीडा की रेक्स्यू और औरास पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। वहीं घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। हादसे की सूचना एसडीएम हसनगंज, सीओ बांगरमऊ और तीन थानों का फोर्स पहुंच गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: