छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल कई विभागों के बजट की तैयारियों की कर रहे समीक्षा
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बजट की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
रायपुर: एक तरफ केंद्र में जहां मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश किया है । तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बजट की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विभिन्न विभागों के बजट की तैयारियों की कर रहे हैं समीक्षा
लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग के बजट की समीक्षा
बैठक में विभागीय मंत्री एवं अधिकारी उपस्थित@bhupeshbaghel #Chhattisgarh #Budget2023 pic.twitter.com/tFRpzUctkf
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 1, 2023
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर संपन्न हो रही विभागीय समीक्षा बैठक में सबसे पहले लोक निर्माण विभाग, गृह विभाग, जेल विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और पर्यटन विभाग के बजट की समीक्षा हुई। इसके बाद अन्य विभागों के बजट तैयारियों की भी समीक्षा होगी इस दौरान 20 सूत्री कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा वाणिज्य कर, नगरी प्रशासन एवं विकास, श्रम स्कूल शिक्षा अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग 8 विभागों के कार्यों की समीक्षा होगी और बैठक संपन्न हो जाने के अपराध आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी।