Haryana Vocational Teachers : हरियाणा सरकार ने दी बड़ी सौगात, अब वोकेशनल टीचर्स को मिलेगा 5% ज्यादा मानदेय
हरियाणा : साल के शुरुआत में ही हरियाणा सरकार ने वोकेशनल टीचर्स ने बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को हरियाणा सरकार ने वोकेशनल टीचर्स की सैलरी में 5 फीसदी इजाफा किये जाने की घोषणा की है। इस एलान की वजह से वोकेशनल टीचर्स में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। प्रदेश सकरार के ताजा आदेश के मुताबिक वोकेशनल टीचर्स का मानदेय 5 फीसदी बढ़ाया गया है। इस घोषणा से पहले वोकेशनल टीचर्स को हर माल 30,500 रुपए मानदेय दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 32,025 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। हालांकि, इस फैसले पर 1 अप्रैल 2023 से अमल होगा।
ये भी पढ़े :- Budget session 2023 : आज से शुरु होगा बजट सत्र, महंगाई – रोजगार समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस मांग को लेकर हरियाणा वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने 59 दिनों तक धरना जारी रखने के बाद 23 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोकेशनल टीचर्स के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। लेकिन सीएम की इस घोषणा को मार्च 2022 में लागू किया गया था। यानी हरियाणा सरकार ने करीब एक साल पहले अध्यापकों के मानदेय में 7,259 रुपए की बढ़ोतरी की थी। एक साल पहले बढ़ोतरी के बाद वोकेशनल टीचर्स का मानदेय 23,241 रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 30 हजार 500 रुपए हो गया था। उसी समय हरियाणा सरकार ने हर साल वोकेशनल अध्यापकों के मानदेय में प्रति वर्ष 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि अपनी उसी घोषणा पर अमल करते हुए खट्टर सरकार ने वोकेशनल टीचर्स की सेलरी पांच फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है।