वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर धनवर्षा, बीसीसीआई का करोड़ों रुपये देने का ऐलान
बीसीसीआई के सचिव जैसा ने भारत को महिला क्रिकेट में अपना पहला विश्व खिताब मिलने के ठीक बाद ट्वीट किया कि भारत में महिला
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी का पहला अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है जिसके बाद राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक नेताओं ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी है। वही भारतीय महिला अंडर-19 की खिलाड़ियों की जीत पर बीसीसीआई के सचिव जैसा ने भी टीम इंडिया और सहयोगी स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
बता दें कि कल अफ्रीका में खेले गए भारत इंग्लैंड के बीच मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर-19 महिला t20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती है। पहला अंडर-19 t20 विश्व कप जीतने पर बोर्ड के सचिव जैसा ने भी धनवर्षा का ऐलान किया है।
यूपी: बोर्ड परीक्षा में होगी कड़ाई, नकल करते पकडे जाने पर लगेगा रासुका, एडवाइजरी जारी
बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जैसा ने भारत को महिला क्रिकेट में अपना पहला विश्व खिताब मिलने के ठीक बाद ट्वीट किया कि भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ा है और विश्व कप जीतकर महिला क्रिकेट में कद को कई पायदान ऊपर बढ़ा दिया है। मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में ₹50000000 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
सा ने कहा कि बुधवार को अंडर-19 महिला खिलाड़ियों का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समारोह आयोजित किया जाएगा। वही इस बीच 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला भी खेला जाएगा।