TrendingUttar Pradesh
यूपी: बोर्ड परीक्षा में होगी सख्ती, नकल करते पकडे जाने पर लगेगा रासुका
छात्रों पर रासुका लगाई जाएगी। इसके साथ ही सामूहिक नकल कराते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाएगा।
यूपी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके साथ ही नकल कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की है। अब परीक्षा केंद्रों पर नकल करने वाले छात्रों पर रासुका लगाई जाएगी। इसके साथ ही सामूहिक नकल कराते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय ने बताया ने महानिदेशक के आदेश के बाद सभी स्कूलों, केंद्र व्यवस्थापकों और परीक्षा के आयोजन से जुड़े अधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन आयोजन के लिए प्रशासन बहुत सख्त है। परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर छात्रों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।