Maharashtra : भिवंडी में इमारत का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा, मौके पर एक की मौत, इतने लोग जख्मी
भिवंडी : महाराष्ट्र के भिवंडी से बड़ा हादसा सामने आया है। दरअसल, भिवंडी में स्थिति दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से यह हादसा हुआ, इस दुर्घटना की चपेट में आने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वही एक को सुरक्षित बचाया लिया गया है। ठाणे नगर निगम ने इसकी पुष्टि की है।
यह पूरा मामला भिवंडी के खादीपुर इलाके में शुक्रवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब की है। निजामपुरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि, ”इमारत के भूतल पर सात दुकानें थी। वहीं ऊपरी हिस्से में भी व्यापारिक गतिविधियां होती थी। इमारत के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। ”
ये भी पढ़े :- Chardham Yatra 2023 : बद्रीनाथ के कपाट खुलने का हुई घोषणा, जानिए किस तारीख से शुरू होगी यात्रा
इस हादसे में मारे गये शख्स की पहचान माजी वंसारी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है की, हादसे के समय माजी वंसारी इमारत के अंदर सो रहे थे और इमारत के मलबे में दबने से उनकी मौत हुई। मलबे की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। इमारत कितनी पुरानी थी इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।