India Rise Special

पद्म श्री से सम्मानित किये गये सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

 मुंबई : आज देश भर में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी मनाई जा रही है। गणतन्त्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार के आनंद कुमार को निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करें के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया । इसके साथ ही 91 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया गया। जिसमे राकेश झुनझुनवाला , गणितज्ञ आनंद कुमार, रवीना टंडन, मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष थौनाओजम चाओबा सिंह समेत कोई लोगों का नाम शामिल है।

गणतन्त्र दिसव समारोह में पद्मश्री से सम्मानित बिहार के आनंद कुमार, कपिलदेव प्रसाद और सुभद्रा देवी सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी। गौरतलब है की, आनंद कुमार जाने-माने गणितज्ञ हैं, जिन्होंने कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों को आइआइटी की तैयारी कराई और वे इसमें सफल होते चले गए। उन्हें सुपर थर्टी वाले आनंद कुमार के नाम से जाना जाता है। उन्होंने ‘सुपर थर्टी’ नाम का संस्थान खोला, जिसमें उन्होंने गरीब प्रतिभावान बच्चों को आइआईटी की तैयारी करवाई है।

ये भी पढ़े :- Republic Day : गणतंत्र दिवस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी बधाई, भारत की तारीफों के बांधे पुल

पद्मश्री से सम्मानित होने के बाद आनंद कुमार मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ” मैं देशवासियों और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने इसके बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया। मुझे कल दोपहर में इसकी जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुझे दुनियाभर से बच्चों ने फोन कर बधाई दी। पद्म श्री प्राप्त करने पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार देशवासियों और भारत सरकार का धन्यवाद किया।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: