TrendingUttar Pradesh

लखनऊ बिल्डिंग हादसा : सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे समेत तीन के खिलाफ FIR

वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया था कि इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। उन्‍होंने ये भी कहा कि यजदान बिल्डर ने शहर में जहां

लखनऊ: राजधानी में अलाया अपार्टमेंट हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में बुधवार को हजरतगंज थाने में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद, अन्‍य हिस्‍सेदार मोहम्‍मद तारिक और बिल्‍डर फहद यजदानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ऐसे में नवाजिश शाहिद की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।

इससे पहले वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया था कि इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। उन्‍होंने ये भी कहा कि यजदान बिल्डर ने शहर में जहां-जहां निर्माण कराया है, उसकी भी जांच की जाएगी। बता दें कि बिल्डिंग से अभी तक 16 लोगों को निकाला गया है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व नेता जीशान हैदर की मां और पत्‍नी की मौत हो चुकी है।

गैर इरादतन हत्‍या की धारा भी बढ़ेगी

हजरतगंज कोतवाली में इमारत ढहने से दो मौतों के बाद इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा भी बढ़ेगी। हजरतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, अलाया अपार्टमेंट के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और बिना मानचित्र पास कराए निर्माण का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा अधिक धन कमाने के लालच में बिल्डिंग के भूमि तल पर और निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। मशीनों से ड्रिल कराकर चल रहे निर्माण कार्य से बिल्डिंग हिल रही थी, जिसे लेकर आसपास के लोगों ने भी आपत्ति की थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: