BJP विधायक रामदुलार के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, रेप का है आरोप
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने उसकी नाबालिग बहन को डरा धमका कई बार उसके साथ रेप किया है।
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सोनभद्र से बीजेपी के विधायक रामदुलार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। विधायक रामदुलार के खिलाफ नाबालिक लड़की से 8 साल पुराने मामले में वारंट जारी हुआ है। बता दें कि रामदुलाल गुण सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक हैं। गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए विधायक रामदुलार को गिरफ्तारी कब 23 जनवरी को अदालत में पेश करने के आदेश दिए गए हैं।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सदका त्रिपाठी ने बताया कि 1 गांव के व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 4 नवंबर 2014 किसान तत्कालीन ग्राम प्रधान के पति और वर्तमान के दुद्धी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने उसकी नाबालिग बहन को डरा धमका कई बार उसके साथ रेप किया है।
भोपाल: साइंस फेस्टिवल का सीएम ने किया शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने बंद कराए AC
त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी बीजेपी विधायक को कई बार समन भेजा था लेकिन वह आज ही नहीं हुए। आज भी यही बात कहकर हाजिरी माफी की अर्जी दी मगर अदालत ने उसे खारिज कर दिया उन्होंने बताया कि कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।