Shimla MCE: बिना मेयर- डिप्टी मेयर के पेश होगा नगर निगम बजट, आदित्य नेगी करेंगे पेश
नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि नगर निगम का फरवरी माह में बजट पेश होना है लेकिन इस बार जाप बजट मेयर
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम का बजट फरवरी माह में पेश होगा | लेकिन इस बार यह बजट मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के बिना पेश किया जाएगा | जानकारी के मुताबिक प्रशासक और डीसी शिमला आदित्य नेगी बजट पेश करेंगे | ये पहली बार होगा कि शिमला नगर निगम में मेयर बजट नहीं पेश करेगी |
जानकारी के अनुसार, बजट को लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं | नगर निगम ने सभी शाखाओं से बजट में शामिल किए जाने वाले कार्यों की जानकारी मांगी है | नए प्रस्ताव भी इसमें शामिल किए जाने हैं | फरवरी माह में प्रशासक उपायुक्त आदित्य नेगी नगर निगम का बजट पेश करेंगे | प्रशासन ने सभी विभागों से दो दिन के भीतर आय-व्यय का लेखा-जोखा मांगा है, ताकि तैयारियां पूरी कर बजट को अंतिम रूप दिया जा सके |
बिहार में वन्दे भारत ट्रेन पर हमला, रेलवे ने शुरू की जांच ..
बता दें कि नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि नगर निगम का फरवरी माह में बजट पेश होना है लेकिन इस बार जाप बजट मेयर और डिप्टी मेयर के पेश किया जाएगा। यह बजट नगर प्रशासन द्वारा पेश होगा इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और सभी शाखाओं को निर्देश जारी कर दिए गए। उन्होंने कहा कि लोग भी बजट को लेकर सुझाव दे सकते हैं बजट तैयार कर प्रशासक उपायुक्त के समक्ष रखा जाएगा।
आपको बता दें कि शिमला में नगर निगम चुनाव विधानसभा से पहले होने के लिए किन वार्डों के पुणे से मांग करने के बाद के चलते कोर्ट ने नगर निगम के चुनाव के लिए रोक लगा दी थी। पूर्वी सरकार के समय वार्डों की संख्या को 34 से बढ़ाकर 41 कर दिया जाता है जिसमें से कुछ पार्षद ने आपत्ति जताई थी।