
TrendingUttar Pradesh
काशी: आज से चार दिवसीय बैलून फेस्टिवल का आगाज
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के प्रतिनिधि काशी आ चुके हैं। शाम को इस फेस्टिवल की आधिकारिक शुरुआत होगी।
वाराणसी : काशी में मंगलवार से चार दिवसीय बैलून फेस्टिवल का आगाज हो रहा है। फेस्टिवल 20 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 1500 फीट की ऊंचाई से पर्यटक काशी को निहार सकेंगे। बैलून फेस्टिवल में शामिल होने के लिए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के प्रतिनिधि काशी आ चुके हैं। शाम को इस फेस्टिवल की आधिकारिक शुरुआत होगी।
मंगलवार को सुबह उड़ाए गए बैलून CHS से निकलकर गंगा को पार करके काशी के प्राचीन घाटों और मंदिरों का दर्शन कराते हुए चंदौली तक पहुंच गए। गांवों में बैलून के पहुंचते ही बच्चे और बूढ़े हो हल्ला करने लगे। वहां से पर्यटकों को निजी वाहन के जरिए लाकर वापस CHS तक ड्रॉप किया गया।