
UP: पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के आसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी
राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहने की आशंका है अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अगले 72 घंटे के दौरान बादल बदली के साथ बूंदाबांदी का पुर्वानुमान जताया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ अतुल सिंह के मुताबिक अभी कलम से राहत नहीं मिलेगी वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे में बूंदाबांदी हो सकती है। साथी राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहने की आशंका है अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।
UP: यूपी में कड़ाके की ठंड से राहत, बारिश से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, पीलीभीत, गोंडा के साथ-साथ आसपास के दर्जनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही वाराणसी व आसपास के इलाकों समेत लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने इन सब के बीच सुबह और रात के समय प्रदेश में घने कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की है लेकिन उन्होंने कहा कि दिन के समय प्रदेश के कई इलाकों में धूप खिलने से गलन में मामूली राहत मिलेगी।