
Joshimath landslide : आपदा पीड़ितों को लेकर धामी सरकार का बड़ा एलान, कहा – हर परिवार को मिलेगी 1.50 लाख की अंतरिम सहायता
देहरादून : उत्तराखंड के जोशीमठ भूधंसाव मामले को लेकर धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले ने आपदा पीड़ितों को बड़ी राहत दी है। इसके चलते सरकार ने आपदा पीड़ितों को सहायता दिए जाने की बात को मंजूरी दी है।
1.50 लाख की दी जाएगी अंतरिम सहायता
इसको लेकर सीएम धामी के सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने प्रेस कांफ्रेंस कर आपदा की स्थिति को स्पष्ठ करते हुए कहा कि, ”आपदा राहत के तक प्रत्येक परिवार को तत्कालिक रूप से 1.50लाख की अंतरिम सहायता दी जाएगी। जोशीमठ में अभी तक दो होटल जो भूधंसाव के कारण लटक गए है उनको डिस्मेंटल करने का आदेश किया गया है क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए है। इसके अलावा अभी किसी का भी भवन नही तोडा जा रहा है।”
ये भी पढ़े :- Bihar : जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों में आक्रोश, पुलिस ने की लाठीचार्ज, प्रदर्शनकारियों ने फूंके वाहन
आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि, ” भूधंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया जा रहा है। असुरक्षित भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी विस्थापन किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। जिसमें 50 हजार रूपये घर शिफ्ट करने तथा 1 लाख रूपये आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कि बाद में समायोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा दे रही है। जो लोग किराए के घर पर जाना चाहते है उनको 6 महीने तक 4 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जा रहा है।”