HP: शिमला के रिज मैदान पर लगेगी पूर्व CM वीरभद्र सिंह की 6 फीट की प्रतिमा
वीरभद्र की प्रतिमा की ऊंचाई 6 फीट के करीब होगी और इसका वजन 6 कुंतल का होगा। पत्राचार में 6 मूर्ति कारों के नाम भी सुझाए
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान पर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगेगी। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। और प्रतिमा लगाने को लेकर डीपीआर मांगी गई है। भाषा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से डीसी शिमला को पत्राचार किया गया है।
सरकार के आदेश के मुताबिक खर्च पर डीसी शिमला से एग्रीमेंट मांगा गया है । निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा।
GIS: विकास की राह पर दौड़ेगा लखनऊ, आज होगा 50 हजार करोड़ का निवेश
गौरतलब है कि वीरभद्र की प्रतिमा की ऊंचाई 6 फीट के करीब होगी और इसका वजन 6 कुंतल का होगा। पत्राचार में 6 मूर्ति कारों के नाम भी सुझाए गए हैं इनके संबंध में संपर्क करने को कहा गया है। बता दें कि मूर्ति स्थापना को लेकर रिज मैदान पर 5 स्थानों का मुआयना किया गया है जहां यह प्रतिमा लग रही है इसके अलावा शिमला शहर के लॉन्ग कोट चौक पर ब्रिगेडियर रवि मेहता की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भी जानकारी मांगी गई।
आपको बता दें कि वीरभद्र की प्रतिमा से पहले रिज मैदान में कुछ प्रतिमाएं लगाई गई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश की महिला प्रधानमंत्री रह इंदिरा गांधी पूर्व सीएम अटल बिहारी वाजपेई हिमाचल प्रदेश के पहले सीएम डॉ जसवंत सिंह परमार के लावारिस के साथ पार्क में लेफ्टिनेंट दौलत सिंह की प्रतिमा लगी हुई है। वहीं अब वीरभद्र की भी प्रतिमा स्थापित होगी।