राजस्थान: पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 19 से
इस फेस्टिवल में दुनिया भर के श्रेष्ठ वक्ता लेखक और कलमकार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
राजस्थान: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस बार कुछ नए अंदाज में देखने को मिलेगा। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सोलवे संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी तक होगा। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के श्रेष्ठ वक्ता लेखक और कलमकार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
गौरतलब है कि इस पांच दिवसीय आयोजन में देश दुनिया के श्रेष्ठ वक्ता लेखक मौजूद होंगे। इस फेस्टिवल का आयोजन जयपुर के आमेर स्थित होटल क्लार्क्स में होगा। जयपुर को अपनी ऊर्जा उत्साह और साहित्य प्रेमियों के जबरदस्त जोश में रंग देगा। बता दें कि इस फेस्टिवल में प्रतिभाशाली कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन का इंतजाम भी किया गया है।
बड़ी खबर: सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, मां से मिलने आएंगे राहुल गांधी
आपको बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दुनियाभर से श्रेष्ठ 200 से अधिक साहित हस्तियां आएंगी। साहित्य अर्थव्यवस्था, राजनीति, पर्यावरण, मनोरंजन, विज्ञान और तकनीक पर साहित्य प्रेमियों को उनके विचार सुनने का अवसर मिलेगा।