UP Board 2023: बोर्ड परीक्षाएं मार्च में, जानें डेटशीट और प्रैक्टिकल की तारीख
यूपी बोर्ड से समृद्ध राज्य में स्थित माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2022 के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा में पंजीकृत और इस
प्रयागराज: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम का इंतजार कर रहे 50 लाख से अधिक छात्रों के लिए सप्ताह काफी महत्वपूर्ण है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड इसी सप्ताह कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी कर सकता है। बता दें कि परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट 2023 को जारी किए जाने को लेकर तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड इस सप्ताह डेटशीट जारी कर सकता है।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड से समृद्ध राज्य में स्थित माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2022 के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा में पंजीकृत और इस साल आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भर चुके लाखों छात्र छात्राएं अपनी-अपनी कक्षाओं के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी: प्रदेश में 35 जिलों में अलर्ट जारी, कानपुर में टूटा रिकॉर्ड
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2022 टेस्ट के लिए जारी एकेडमिक कैलेंडर में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित तारीखों की घोषणा कर दी है। अंसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल एग्जाम 16 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित किए जाएंगे इसके बाद दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में मार्च में आयोजित की जाएंगी।