Chhattisgarh

Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने श्रमवीरों के साथ की नए साल की शुरुआत, दी चार बढ़ी सौगातें

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री बगैर आज श्रमजीवो के साथ नववर्ष मनाने रायपुर के चवाडी पहुंचे। इस मौके पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि आज नव वर्ष के उपलक्ष में सीएम बघेल ने श्रमजीवो को बड़ी सौगात दी है।

मुख्यमंत्री बघेल ने श्रमजीवो को मिठाई खिलाकर कंबल बाटें उनके साथ नववर्ष की खुशियां बांटी। इसी के साथ बघेल ने श्रम जीवो सहित समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे हर किसी के जीवन में प्रकाश आ सकता है और छत्तीसगढ़ में गरीब वर्ग के बच्चे भी अब आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन ले कर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

तेंदुआ पकड़ने में असफल रहा वन विभाग, 50 से ज्यादा ट्रैप कैमरे, एक ड्रोन, फिर भी आदमखोर का पता नहीं..

श्रमजीवो को सीएम बघेल ने दी 4 सौगातें

मुख्यमंत्री बघेल ने श्रमिकों को 4 नई सौगातें देते हुए कहा कि अब मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने चौथी और पांचवी कक्षा में बच्चों को सैनिक स्कूल नवोदय और अन्य निजी संस्थाओं में प्रवेश के लिए कोचिंग और प्रशिक्षण देने के लिए आधारभूत शिक्षा प्रशिक्षण सहायता योजना शुरू करने की घोषणा की है।

वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के नाम में परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा योजना करने की घोषणा की है। इस योजना से इंजीनियरिंग आईआईटी बीटेक आज की पढ़ाई करने वाली विदेशों में अध्ययनरत सैनिकों के बच्चों को सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि इन सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने वाले सैनिकों को बच्चों को प्रवेश शुल्क शैक्षणिक शुल्क आवास एवं भोजन शुल्क में सहायता प्रदान करने के साथ ही प्रतिवर्ष स्टेशनरी के लिए ₹2000 की सहायता देने की भी घोषणा की है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: