UP: आरक्षण के मुद्दे को निरंतर धार देगी सपा, ‘संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ’ यात्रा की तैयारी
लोगों को जागरूक करेंगे और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ यात्रा निकालने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। इसी के चलते समाजवादी पार्टी पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मुद्दे को लेकर गांव गांव जाएगी। गांव गांव जाकर समाजवादी भाजपा सरकार के साजिश के तहत आरक्षण को खत्म करने के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ यात्रा निकालने की तैयारी भी शुरू कर दी है। बता दें कि इस अभियान के चलते समाजवादी पार्टी पिछड़ों और दलितों को गोलबंद करने की कोशिश करेगी।
बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले को समाजवादी पार्टी में संविधान विरोधी बताया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर आरोप लगाते रहे कि भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है पार्टी उनके सारा को हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देकर जनता के बीच सबूत के रूप में प्रस्तुत करेगी।
IND vs SL: हार्दिक को मिली टी-20 की कमान, सूर्या होंगे उपकप्तान
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि सरकार ने अभी तक उत्तर प्रदेश में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष की तैनाती नहीं की गई आयोग सक्रिय होता तो कुछ हद तक संभव है कि वह आरक्षण की मनमानी पर अंकुश लगाता।उन्होंने कहा कि सपा इस मुद्दे को लेकर हर प्रदेश वासी के दरवाजे तक जाएगी और उन्हें बताएं कि किस तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में किए गए प्रावधानों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ चाचा शिवपाल सिंह ने कहा कि वह कार्यकर्ता के साथ इस मुद्दे को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। आरक्षण बचाने के लिए वह गली-गली गांव-गांव यात्रा निकालेंगे सपा के रणनीतिक इस आंदोलन के बहाने पिछड़े वर्ग के नेताओं को लामबंद किया जाए और पार्टी के नेता एकजुट होकर अपने इलाके में मतदाताओं के बीच बैठ बनाएं।