संगमम में पहुंचे सीएम, कहा- भारत की अनेकता में एकता ही ‘संगमम’
आयोजन हमारे देश की विजेता की संस्कृत को दर्शाता है और विविधता में एकता का संदेश देता है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और अमर उजाला के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में आयोजित दो दिवसीय संगमा के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। संगमम कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग राज्यों के लगे स्टालों को देखा और इसे एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आयोजन हमारे देश की विजेता की संस्कृत को दर्शाता है और विविधता में एकता का संदेश देता है।
यूपी: आगरा के युवक में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे देश में रूप रंग, भाषा खानपान और वेशभूषा में अनेकता है। इस अनेकता में एकता ही संगमम है। उन्होंने कहा किसी भी समाज की संस्कृति उसकी ताकत होती है जो हमें एकता के सूत्र में विरोधी है क्योंकि संगम हमेशा ही संस्कृतियों के बीच में फैले दुष्प्रचार को खत्म करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरी इच्छा है कि प्रदेश के हर बड़े महानगर में एक गली ऐसी जरूर हो जहां लोग अलग-अलग समाजों से जुड़े खानपान का आनंद ले सके।