हिमाचल: जेओए आईटी पेपर लीक, परीक्षा रद्द, महिला अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक हो गया जिसके चलते कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी है।
हिमाचल प्रदेश: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक हो गया जिसके चलते कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी है। जानकारी के मुताबिक अभिलाष ने के 80 पेपर लिख के संबंध में विजिलेंस को सूचना दी। उसने विजिलेंस को संजय नाम के शख्स के बारे में बताया संजय ने अभिलाष को ढाई लाख रुपए में जेकेआईटी का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के बात कही।
बता दें कि विजिलेंस की टीम ने तत्वों को जांचा ऑफिस सुनियोजित तरीके से अभिलाष को साथ लेकर जाल बिछाया शुक्रवार को आरोपी संजय ने अभिलाष को संपर्क किया और एनआईटी हमीरपुर के पास बुलाया। दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात की इसके बाद आरोपी संजय अभिलाष को हमीरपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लेकर आया। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय ब्रांच में कार्यरत वरिष्ठ अधीक्षक उमा आजाद के घर पहुंचे जहां आजाद और उसके बेटे निखिल आजाद को रिश्वत की रकम ढाई लाख रुपए और हल प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार किया।
IND vs BAN TEST: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत को 87 रनों की बढ़त
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस के कर्मचारियों ने कर्मचारी चयन आयोग के हमीरपुर स्थित कार्यालय में डेरा डाला हुआ है। पेपर लीक और रिश्वत का मामला आयोग के कार्यालय के बाहर आया है।
बता दें कि 25 दिसंबर को 080 के परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 500 के करीब परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 103334 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।कर्मचारी चयन आयोग में मई 2022 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 198 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।