TrendingUttar Pradesh

KGMU का 18वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 41 स्टूडेंट्स को मेडल, 2 एलुमनाई को दी D.Sc की उपाधि

सीएम बृजेश पाठक ने सभी प्रदेशवासियों को अंगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसी अनहोनी अपने किसी परिजन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के 18वें दीक्षांत समारोह में आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अध्यक्षता की। आनंदीबेन पटेल ने अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में अट्ठारह में दीक्षांत समारोह के दौरान 41 मेधावी यों को मेडल प्रदान किया। मेडल पाने वालों में 23 लड़कियां और 18 लड़के हैं। 41 मेडल में 20 गोल्ड 3 सिल्वर मेडल एमबीबीएस के मेधावी को दिए गए जबकि 10 गोल्ड मेडल और 4 सिल्वर मेडल डेंटल फैकल्टी के छात्रों को दिए गए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जलाभिषेक किया। इसके बाद दीक्षांत समारोह शुरू हुआ।

इसके अलावा रिटायर्ड सीनियर फैकल्टी डॉक्टर एसके दास को एमिनेंट फैकल्टी मेडल से नवाजा गया इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

एमिनिएंट फैकल्टी अवॉर्ड पाने वाले डॉ. एसके दास ।

पहले भी लड़कियों ने मैदान मारा और आज भी आगे – राज्यपाल

कार्यक्रम में छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा मैंने आज तक जितने भी कन्वोकेशन अटेंड किए हैं उन सभी में हमेशा लड़कियों ने ही मैदान मारा है। और यहां भी लड़कियां आगे रही है सबसे पहले स्टूडेंट्स के माता पिता को धन्यवाद देना चाहती कि उन्होंने अपने बच्चे को इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं बच्चों के माता पिता को धन्यवाद देना चाहूंगी कि जिन्होंने अपने बच्चों को इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए भेजा।मेरा कहना है कि जीवन में कभी भी अपने मां बाप को भूलना नहीं 100 साल से ज्यादा सालों से संस्थान का रहना ही दिखाता है कि किस स्थल कयास चिकित्सा संस्थान है यह संस्थान आज भी सही दिशा में बढ़ रहा है या अच्छी बात है।

सिक्किम हादसा: राष्ट्रपति मुर्मू,पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दुख, कहा- राष्ट्र उनकी सेवा के लिए आभारी

डिप्टी सीएम ने की अंगदान की अपील

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभी प्रदेशवासियों को अंगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसी अनहोनी अपने किसी परिजन के साथ हो गई हो तब बॉडी 2 मिनट करके हम उनकी आकृति को दूसरे के शरीर में देख सकते हैं अपने परिजनों को खोने के बाद भी बड़ा दिल दिखाकर ट्रांसफर के लिए हम ही भरने वाले परिजनों को धन्यवाद दिया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने केजीएमयू के डॉक्टरों की टीम का आभार जताया।

कल स्थापना दिवस बनाएगा केजीएमयू

कन्वेंशन के अगले दिन यानी 24 दिसंबर को केजीएमयू अपना स्थापना दिवस मनाएगा। इस दौरान आईआईटी कानपुर के निदेशक डॉ अभय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे बड़ी बात यह है कि इस दौरान भी चुनिंदा टॉपर स्टूडेंट को सम्मानित किया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: