लखनऊ: गोमती तट किनारे झूले लाल पार्क के गार्ड रूम में लगी भीषण आग, मेला स्थल बचाया गया
कड़ाके की ठंड में गार्ड रूम के बाहर जल रहे अलाव में कुछ लोगों प्रताप रही थी तड़के वह सब लोग चले गए इसी बीच पास के विसर्जन
लखनऊ: गोमती तट किनारे झूलेलाल पार्क में बनी गार्ड रूम में आज सुबह तड़के अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आज की सूचना पाकर चौक पर हजरतगंज सारी स्टेशन के कर्मी पहुंचे उन्होंने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दे कि घटनास्थल से चंद कदम दूर ही मेला स्थल था जहां सैकड़ों दुकानें और लोग थे अगर आग वहां पहुंच जाती तो राजधानी में बड़ा हादसा हो सकता था।
केजीएमयू का 18वा दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल होंगी शामिल
बता दें कि कड़ाके की ठंड में गार्ड रूम के बाहर जल रहे अलाव में कुछ लोगों प्रताप रही थी तड़के वह सब लोग चले गए इसी बीच पास के विसर्जन के लिए देर में मूर्तियों चुनरी रखी थी जिसमें एक चिंगारी पहुंच गई और आग की लपटें निकलने लगी देखते-देखते आज गार्ड रूम में पहुंच गई। आज की तरह लगते और भीषण दूंगा देख मेला स्तर में लगी दुकानों में सो रहे लोकगीत पुकार करने लगे। इसी बीच लोगों ने दमकल को घटना की जानकारी दिए और पानी फेंककर आग पर काबू पाने में जुड़ गए उधर चौक और हजरतगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मी पहुंचे।
एमएसओ चौक आर के यादव हजरतगंज ऐसो राम कुमार रावत फायरमैन ओम प्रकाश नाथ व अन्य की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एफ एस ओ आर के यादव ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है अब था किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।