रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया का कल दिल्ली दौरा, राष्ट्रपति मुर्मू से करेंगी मुलाकात
राजभवन ने इस विधेयक पर 10 आपत्तियां करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विधानसभा
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर बढ़ते विवाद को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उसके राष्ट्रपति से मिलने के लिए दिल्ली रवाना होंगी। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी। दिल्ली प्रवास के दौरान राज्यपाल पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पास हो जाने के बाद राज्य सरकार और राजभवन में तकरार बढ़ती जा रही है।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विधानसभा में पारित आरक्षण संशोधन विधेयक में राज्य सरकार ने यशी के लिए 13 फीसद, यष्टि के लिए 32 फीसद ओबीसी के लिए 27 पीस है और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 फीसद आरक्षण का प्रावधान किया है। वही 19 सितंबर को हाईकोर्ट ने प्रदेश में 2012 से चल रहे 58% आरक्षण को असंवैधानिक बताते हुए इसे निरस्त कर दिया था इसके बाद राज्य सरकार ने कुल 76% आरक्षण देने का प्रदान करते हुए विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया है।
गरीबी की दास्तां! जूठन से जुटाई रोटियां का बंटवारा
राज्यपाल उनके ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया है। राजभवन ने इस विधेयक पर 10 आपत्तियां करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विधानसभा में सर्वसम्मति से विधेयक पारित हुआ है। वही सीएम बघेल ने पहले कहा था कि राजभवन के अधिकारी भाजपा के दबाव में इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं। बता दें कि जहां एक तरफ आरक्षण के संशोधन विधेयक को लेकर राज्यपाल के हस्ताक्षर का इंतजार है तो वहीं दूसरी और 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई है