आज पश्चिम बंगाल(West Bengal) के हावड़ा में गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में केन्द्र सरकार की हर वक्त खिलाफत करने वाले बंगाल सीएम ममता बनर्जी और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे, जबकि बिहार सीएम नीतीश कुमार के बजाए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाग लिया।
वहीं इसके अलावा बैठक में बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के सीएम व डिप्टी सीएम शामिल हुए। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक में गृह मंत्री शाह इन पांच राज्यों की सीमाओं और पूर्वी फ्रेट कॉरिडोर को पूरा करने से संबंधित मामलों पर चर्चा होगी।
West Bengal | Union Home Minister Amit Shah chairs the 25th meeting of the Eastern Zonal Council, in Howrah with the Chief Ministers of West Bengal, Jharkhand, Bihar and Odisha. pic.twitter.com/ndHd58AOkY
— ANI (@ANI) December 17, 2022
ये भी पढ़े :- 18 दिसंबर को मेघालय और त्रिपुरा दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जानिए किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य के मंत्री सुजीत बोस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को देखते हुए भाजपा कार्यालय और बंगाल के राज्य सचिवालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।