Sports
IND vs BAN Test : तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 471 रन की बढ़त
भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी |
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। पहले मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 150 रन पर सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी |
MP: नागदा में BJP-congress की जोर-आजमाइश, बेटे को तैयार कर रहे हैं सुल्तानसिंह
इस दौरान टीम के लिए लंबे समय से इंतजार करा रहे चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका। शुभमंगला चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक से भारत एक विशाल स्कोर तक पहुंचा। भारत ने बांग्लादेश के लिए 513 रन का लक्ष्य दिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए।