
छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री चंद्राकर ने की घोषणा, रामविचार नेताम होंगे अगले मुख्यमंत्री
विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम मुख्यमंत्री बनेंगे और आदिवासी समाज के लोग उन्हें अपना समर्थन देंगे और अपना नेता चुनेंगे।
भिलाई: राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। वही सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने का कोई भी मौका भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़े इसी बीच पूर्व मंत्री और कुरूद के विधायक अजय चंद्रकांत 1 वर्ष पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि आदिवासी नेता पुरवा सभा सांसद रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के अगले भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि 11 माह बाद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम मुख्यमंत्री बनेंगे और आदिवासी समाज के लोग उन्हें अपना समर्थन देंगे और अपना नेता चुनेंगे।
Success Story: निरंतर 4 घंटे की पढ़ाई और यूपीएससी टॉपर बने जुनैद
आपको बता दें कि विधायक अजय चंद्राकार दुर्ग ग्रामीण के लिए आशीष में कल देर शाम पार्टी द्वारा आयोजित कांग्रेस भगाओ भ्रष्टाचार हटाओ को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उसी कार्यक्रम के खुले मंच से उन्होंने ऐलान कर दिया कि रामविचार नेताम ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल वक्त ही बताएगा कि भाजपा का अगला मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा।