
IND vs BAN Test: बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा, कुलदीप ने झटके 4 विकेट
फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए उसे अब भी 72 रन की जरूरत है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को मैच पर अपना पकड़ मजबूत बना ली है। पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया ने स्टंप्स तक बांग्लादेश की पहली पारी में आठ विकेट निकाल लिए हैं। मेजबान टीम अब तक सिर्फ 133 रन ही बना सकी है और अब उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए उसे अब भी 72 रन की जरूरत है।
Godhra Train Case : गोधरा ट्रेन अग्निकांड के आरोपी को 17 साल बाद मिली जमानत…
भारतीय टीम के लिए लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए हैं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीन और उमेश यादव ने एक विकेट हालिस किया है। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम (28) ने सबसे अधिक रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास (24) और जाकिर हसन (20) ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं। इनके अलावा नुरुल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 16-16 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन (16) और एबादत होसैन (13) नाबाद लौटे।