पेंशन पर रार: केंद्रीय मंत्री का रकम वापसी से इनकार, CM बघेल ने कहा पैसा राज्य कर्मचारियों का
छत्तीसगढ में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद भी सभी संकट खत्म नहीं हुआ है। बघेल सरकार ने एक सूचना जरूर जारी करें लेकिन
रायपुर: छत्तीसगढ में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद भी सभी संकट खत्म नहीं हुआ है। बघेल सरकार ने एक सूचना जरूर जारी करें लेकिन अभी तक राज्य और केंद्र के बीच दरार कम नहीं हुई है। बता दें कि उस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पैसा राज्य के कर्मचारियों का है उनका अंशदान है इसमें भारत सरकार का एक भी पैसा नहीं है।
भारत सरकार का रवैया नकारात्मक
बघेल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि पैसा राज्य के कर्मचारियों का है और राज्य का अंशदान है। जो केंद्रीय कर्मचारी हैं उनका पैसा भारत सरकार के पास है। यह पैसा राज्य कर्मचारियों का है इसके लिए हम लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन भारत सरकार नकारात्मक करवाया है उन्होंने बताया कि इसके लिए गाड़ियों को कहा है कि वे कर्मचारी संगठन के साथ बैठक करें।
तवांग मुद्दे पर भारत की मदद को आगे आया यूएस, कहा- ”दुनिया जानती है चीन की तानाशाही”
लोकसभा में वित्त मंत्री ने दिया जवाब
दरअसल लोकसभा में सोमवार को ए आई एम आई एम के अध्यक्ष और सांसद ओवैसी ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर सवाल पूछा। जिस पर वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत ने लिखित जवाब दिया उन्होंने कहा कि से लागू करने का सरकार का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए अपने स्तर पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।ऐसे में सरकार यह स्पष्ट करना चाहती कि एनपीएस के पैसे वापसी का किसी तरह का प्रावधान नहीं है।