
TrendingUttar Pradesh
UP: माफिया मुख्तार अंसारी की प्रयागराज कोर्ट में हुई पेशी, ED ने की रिमांड पर लेने की मांग
बाँदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को प्रयागराज लाया गया। मनी लॉन्डरिंग मामले में पुलिस ने
प्रयागराज : बाँदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को प्रयागराज लाया गया। मनी लॉन्डरिंग मामले में पुलिस ने आज सुबह मुख्तार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। ईडी की तरफ से अर्जी देकर मुख्तार को 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की गयी है। ईडी मुख्तार को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है।
माफिया मुख्तार पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा किया उसके बाद गोदाम बनाकर एफसीआई को किराए पर दे दिया। करोड़ो रुपये की वसूली की। इन्हीं आरोपों में ईडी ने मुख्तार पर मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया।
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ रज़ा की इस मामले में पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। इन दोनों को भी गिरफ्तार करके ईडी पूछताछ कर चुकी है। माफिया मुख्तार के अरबों की काली कमाई की जांच जारी है।