Career
CAT Exam 2022: 27 नवंबर को आयोजित होगी कैट परीक्षा, ऐसे करें अंतिम समय में तैयारी
कैट एग्जाम में कुल 66 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 198 मार्क्स के होंगे। नॉन-एमसीक्यू के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं है।
कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट परीक्षा 27 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी, जो भी कैंडिडेट्स ये परीक्षा दे रहे हैं वे इसकी तैयारी पूरी कर चुकें होंगे। वहीं कई कंडीडेट ऐसे होते हैं जो कन्फ्यूज रहते हैं कि अंत समय में क्या करें जिससे वे परीक्षा में अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। आइये जानते हैं कैट परीक्षा के लिए लास्ट मिनट में कैसे तैयारी की जा सकती है।
ये एग्जाम में तीन सेक्शन लिया जाता है। पहला वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, दूसरा-डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और तीसरा क्वांटेटिव एप्टीट्यूड। कैंडिडेट को हर सेक्शन के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है। इसके बाद ऑटोमेटिकली नया सेक्शन खुल जाता है। कैट एग्जाम में कुल 66 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 198 मार्क्स के होंगे। नॉन-एमसीक्यू के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं है।
कुछ नया न करें
परीक्षा में महज सात दिन ही बचे हैं। ऐसे में अगर कोई टॉपिक छूट गया है तो उसे छोड़ दें। यह समय कुछ भी नया शुरू करने का नहीं है। जितना आप पढ़े हैं उसी को पक्का करने में, स्पीड बढ़ाने में, एक्यूरेसी डेवलेप करने में उसी का रिवीजन करें।
पिछले साल के पेपर देखें
क्वांट के लिए स्क्वायर, क्यूब आदि की टेबल्स को सीखें ताकि समय की बचत की जा सके। प्रश्नों को समय के अंदर खत्म करने का प्रयास करें, जिन सवालों में ज्यादा समय लगता है उन पर अधिक फोकस करें। ग्रामर से संबंधित सवालों की खूब प्रैक्टिस करें ताकि निगेटिव मार्किंग न आये।