
मुजफ्फरपुर में शिक्षिका के बैग से उड़ाए 90 हजार रुपये, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर। मुज्जफरपुर के नगर थाना बनारस बैक चौक के पास से जा रही महिला शिक्षिका अरुणा कुमारी के बैंग से 90 हजार रुपयों का मामला सामने आया है। महिला शिक्षिका सकरा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की निवासी है। वह माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। बीते सोमवार को महिला एसबीआई की रेडक्रॉस शाखा से 90 हजार रुपये निकाला कर ऑटो से जेल चौक के लिए निकली थी। जहां से बस लेकर वह घर जाने वाली थी। ऑटो में ही महिला के बैग से 90 हजार रुपये गायब हो गए , ऐसे में महिला ने पास में बैठी किशोरी पर चोरी करने का संदेह जताया है।
पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराते समय बयान देते हुए बताया कि, “उसने गांव में जमीन खरीदी है। जमीन बेचने वाले रुपये देना था। रुपये निकासी के बाद एक आटो में सवार हुई। उसमें पहले से महिला व किशोरी बैठी हुई थी। दोनों मदरसा के निकट उतर गई। इसी दौरान जब उसने अपना बैग देखा तो उसका चेन खुला हुआ था और उसमें से रुपये गायब थे। उसने शोर मचाते हुए आटो रुकवाया। शोर सुनकर काफी लोग वहां जमा हो गए।”
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा राकेश कुमार मामले की जांच शुरू की है। दारोगा ने बताया कि, ” आसपास सीसी कैमरे की छानबीन शुरू हुई है। घटनास्थल के निकट सीसी कैमरा नहीं लगा हुआ है। दुकानों के आगे लगे सीसी कैमरे की जानकारी ली जा रही है।