![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-07-at-8.40.30-PM.jpeg)
90 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, देसी जुगाड़ से किया रेस्क्यू
राजस्थान के जालौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सच में दिल दहलाने वाला है दरअसल एक 90 फीट गहरे ( 90-fit deep ) बोरवेल के अंदर एक 4 साल का बच्चा खेल-खेल में गिर गया जिसके बाद करीब 18 घंटे बाद देसी जुगाड़ लगाकर बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला गया।
![90-fit deep](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-07-at-8.40.30-PM-1024x691.jpeg)
आसपास के लोगों को बच्चे की बोरवेल में गिरने की खबर जैसे ही प्राप्त हुई आसपास के लोग वहां जुट गए और बच्चे को बचाने का प्रयास करने लगे वही जिला आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंची और बच्चे की मदद के लिए कार्य शुरू कर दिया।
मिली जानकारी की मानें तो पुरे 18 घंटे की कोशिश के बाद चार साल के मासूम को बचा लिया गया। जानकारी के मुताबिक ये घटना लाछड़ी गांव के नगाराम देवासी के एक खेत की है, जहां हाल ही में नया बोरवेल खुदवाया गया था। इस बोरवेल को ऊपर से कवर किया हुआ था। यह घटना गुरुवार की है।
रेस्क्यू में काम आई देसी जुगाड़
बोरवेल में गिरे बच्चे की मदद के लिए लोगों ने अजमेर, गांधीनगर, वडोदरा के बचाव दल को भी बुलाया गया लेकिन उससे भी मदद नहीं मिल पाई। लेकिन इसके बाद देशी जुगाड़ से ही बच्चा बाहर निकाला गया। इस काम में कम से कम 18 घंटे का समय लगा। बच्चे को बाहर निकालने के बाद सांचौर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया और बच्चे का इलाज जारी है।