
यूपी-बिहार समेत कई राज्यों को जाने वाली 72 ट्रेनें हुई रद्द, देखिए सूची
भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी बिहार समेत कई अन्य राज्यों में जाने वाली करीब 72 ट्रेनों ( 72 trains ) को रद्द कर दिया है मिली जानकारी की माने तो इन राज्यों में दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्य शामिल है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कोरोना की आ सकती है तीसरी लहर, आप भी सतर्क रहें: एम्स निदेशक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है रद्द होने वाली ट्रेनों में बड़ी संख्या वंदे भारत, दूरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कोरोना की आ सकती है तीसरी लहर, आप भी सतर्क रहें: एम्स निदेशक
आइए देखते हैं इन ट्रेनों की लिस्ट…
02001, हबीबगंज दिल्ली शताब्दी,
02002, दिल्ली हबीबगंज शताब्दी,
02005, नई दिल्ली-कालका डेली स्पेशल – 9 मई से बंद रहेगी.
02006, कालका-नई दिल्ली शताब्दी- 10 मई से बंद रहेगी.
02011 नई दिल्ली-कालका स्पेशल- 9 मई से बंद रहेगी.
02012 शताब्दी कालका-नई दिल्ली स्पेशल – 9 मई से बंद रहेगी.
02013, शताब्दी नई-दिल्ली अमृतसर – 9 मई से बंद
रहेगी.
02014, शताब्दी अमृतसर नई दिल्ली -10 मई से बंद रहेगी.
02017, दिल्ली- देहरादून शताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02018, देहरादून-दिल्ली शताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02019, हावड़ा – रांची स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02020, रांची-हावड़ा स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02029, शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली-अमृतसर- 9 मई से बंद रहेगी.
02030, शताब्दी स्पेशल अमृतसर नई दिल्ली – 9 मई से बंद रहेगी.
02039, काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02040, दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02045, शताब्दी नई दिल्ली-चंडीगढ़- 9 मई से बंद रहेगी.
02046, शताब्दी चंडीगढ़-नई दिल्ली- 9 मई से बंद रहेगी