
India Rise Special
लुधियाना में लगी भयंकर आग में बिहार के 7 मजदूरों की जलकर मौत, मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
पंजाब के लुधिया में आग लगने से बिहार के रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग लुधियाना में रहकर मजदूरी करते थे। आज (बुधवार) की सुबह उनकी झोपड़ी में आग लग गई। उस दौरान वे सभी झोपड़ी में सो रहे थे। इसके चलते सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई।
वहीं टिब्बा पुलिस स्टेशन के एसएचओ रणबीर सिंह ने बताया कि, सभी मृतकों की पहचान पति-पत्नी और उनके 5 बच्चों के रूस में हुई है। फिलहाल अभी मरने वालों का नाम पता नहीं चल सका है। इसके अलावा आग लगने की वजह भी अभी सामने नहीं आई है। इसकी जांच की जा रही है।