![](/wp-content/uploads/2021/11/69000_teacher_recruitment_7187244_835x547-m-780x470.jpg)
69000 शिक्षक भर्ती मामला: इस दिन जारी होगी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची, 6 जनवरी को नियुक्ति पत्र
परिषद के स्तर पर नहीं हो सकी जिसके कारण 3 जनवरी को जारी की जाएगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 6 माह से अधिक धरने पर बैठे बेसिक शिक्षा परिषद के 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण की विसंगतियों को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगतियों के कारण नियुक्त से वंचित रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची अब 3 जनवरी को जारी की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले यह सूची 30 दिसंबर को जारी करने की घोषणा की थी लेकिन परिषद के स्तर पर नहीं हो सकी जिसके कारण 3 जनवरी को जारी की जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 3 जनवरी को चयन सूची जारी की जाएगी। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण विसंगत के कारण छोटे चैन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 4 और 5 जनवरी को होगी। 6 जनवरी को अभ्यार्थियों को जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र जारी किए। जिसके बाद वह नियुक्ति विद्यालय में जाकर जोइनिंग ले सकते हैं।