
TrendingUttar Pradesh
69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: कल जारी होगी OBC-SC अभ्यर्थियों की चयन सूची
एक अंक देकर सूची जारी करने की मांग...
लखनऊः 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण विसंगति दूर कर BBC और SC के करीब 6000 अभ्यर्थियों की सूची अब 30 दिसंबर को जारी होगी। सरकार को 28 दिसंबर को अभ्यर्थियों की चयन सूची तैयार की जानी थी, लेकिन मंगलवार तक चयन सूची तैयार नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं और ओबीसी-एससी के करीब 18 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। विभाग के अफसर के मुताबिक कुछ पद बढ़ाने पड़ जाएं, लेकिन विभाग ऐसी कोई चूक नहीं करना चाहता, जिससे मामला फिर न्यायालय में जाए या चुनाव के समय OBC या दलित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलन करें।
एक अंक देकर सूची जारी करने की मांग…
बेसिक के 69 हजार सहायक भर्ती परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न पर उच्च न्यायालय द्वारा 1 अंक देने के निर्णय को लागू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने उक्त एक प्रश्न को चुनौती थी। अभ्यर्थी अब एक अंक प्रदान कर विभाग द्वारा जारी जिलेवार गुणांक के अनुसार चयन प्रक्रिया में आ रहे अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में कृष्णा सिंह, विवेक त्रिपाठी, बृजनंदन मिश्र समेत कई शामिल रहे।