
हिमाचल के कंज्याण में बरामद हुई 68 अवैध शराब की पेटियां, आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के थाना भोरंज की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। टीम ने भोरंज के तहत आने वाले कंज्याण से लगे चाहब प्लासी नामक क्षेत्र से 68 अवैध शराब की पेटियां बरामद की है। जिसके साथ ही एक अपराधी की गिरफ्तारी भी हुई है। आरोपी की पहचान नीरज ठाकुर के तौर पर हुई है।
बीते सोमवार को पुलिस थाना भोरंज के प्रभारी को गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि , हरीश उर्फ रिशु निवासी गांव घुमारली डाकघर कंज्याण तहसील भोरंज जिला हमीरपुर बस्सी ठेके पर सेलमैन है, उसने देसी संतरा शराब की पेटियां प्लासी के समीप छिपा कर रखी हैं। इसी कड़ी में थाना भोरंज के अलग-अलग ठेका शराब पर पुलिस ने छापेमारी की थी।
छापेमारी की दौरान पुलिस टीम को देशी शराब मार्का वीआवी फूल्स की 68 पेटी व दो बोतल बरामद हुई। इसके चलते मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। मामले की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि, ” इस शराब के व्यापार का संबंध भी नीरज ठाकुर निवासी बोहणी से होना पाया गया है। मामला दर्जकर छानबीन जारी है।”