जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ढेर किये जैश ए मोहम्मद के 6 आतंकी
जम्मू कश्मीर । दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में गुरुवार को मारे गए छह में से दो पाकिस्तानी आतंकवादी थे। IGP (कश्मीर) विजय कुमार ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के छह आतंकवादियों के मारे जाने को एक बड़ी सफलता बताया है.
मारे गए आतंकियों में अब तक चार की पहचान हो चुकी है। उनमें से दो पाकिस्तानी थे और अन्य दो स्थानीय कश्मीरी थे। पुलिस ने कहा कि दो अन्य आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। दो स्थानीय आतंकवादियों को वर्गीकृत किया गया था और वे पुलिस की वांछित सूची में थे। वे कई आतंकी अपराधों और नागरिक अत्याचारों में शामिल थे।
अनंतनाग के दूरू इलाके में मुठभेड़ के दौरान शुरुआती फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. उसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। कुलगाम में मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है। इनके पास से एक यूएस निर्मित एम4 और दो एके47 राइफलें बरामद हुई हैं।