5G का भारत में हुआ सफल परिक्षण, संचार मंत्री ने कहा :- “सितंबर-अक्टूबर तक भारत का अपना 5जी ढांचा होगा तैयार”
मद्रास : देश में 5G का पहला सफल परीक्षण हो गया है। आईभाईटी मद्रास में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव(ashwini vaishnav) ने सफलतापूर्वक 5G कॉल किया। बता दें कि इस पूरे नेटवर्क को भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। इस दौरान 5G के सफल परीक्षण के बद संचार मंत्री वैष्णव ने कु पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह आईआईटी मद्रवास में 5जी कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुभात में, पीएम नरेंद्र मोदी ने IIT मद्रास में देश के पहले 5G परीक्षण का उद्धाटन किया था।
बताया जा रहा है कि, इस नेटवर्क को विकसित करने के लिए कुल 8 इंस्टीट्यूट ने मिलकर काम किया है, जबकि इसे आईआईटी मद्रास के नेतृत्व में विकसित किया गया है. इस बड़े प्रोजेक्ट में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बाम्बे, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी कानपुर, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, सेंटर आफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलाजी और आईआईएससी बैंगलोर शामिल हैं.
ये भी पढ़े :- मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह ?
केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए कहा की, इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 220 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है. इस साल के अंत तक 5G टेक्नोलॉजी को तैयार कर लिया जाएगा. अश्विनी वैष्णव ने एक दिन पहले कहा था कि इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर तक भारत का खुद का 5जी ढांचा तैयार हो जाएगा. भारत का स्वदेशी दूरसंचार ढांचा ‘बड़ी आधारभूत प्रौद्योगिकी प्रगति’ का दर्शाता है.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा था कि ऐसी दुनिया में डिजिटल अंतर को कम करना और भी महत्वपूर्ण हो गया है, जहां आर्थिक वृद्धि में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के कदम उठा रही है. वैष्णव ने कहा, ‘‘5जी ढांचा बहुत अच्छी स्थिति में है और यह अग्रिम चरण में है. करीब सितंबर-अक्टूबर तक भारत का अपना 5जी ढांचा तैयार जाएगा.’’