
बिहार में 5154 नए मामले सामने, लगातार घट रही है संक्रमण की दर
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा है दरअसल बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ता दिख रहा है. बिहार में एक ओर जहां coronavirus संक्रमण के मामलों में एक कमी देखने को मिल रही है वहीं बिहार में ब्लैक फंगस के बाद अब वाइट फंगस के मामले पाए गए, यह वाइट फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार ने शुक्रवार को कोरोना के 5154 नए मामले दर्ज किए गए वही अगर राजधानी पटना की बात की जाए तो सर्वाधिक 981 नए संक्रमित पाए गए हैं जबकि 19 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 25 हजार 011 सैंपल की कोरोना जांच की गई।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये
बिहार में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार जल्द कोरोना वायरस संक्रमण के चंगुल से छूट जाएगा और जल्द नीतीश कुमार सरकार द्वारा लॉक डाउन खोल दिया जाएगा फिलहाल लॉकडाउन की आगे बढ़ने की कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।