जम्मू में सुरक्षाबलों की तीन मुठभेड़ में 5 आतंकी हुए ढ़ेर
जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में 24 घंटे के अंदर हुई तीन अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ों में, पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अशरफ अहमद की हत्या में शामिल आईएसजेके के आतंकी रफीक अमहद और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विशेषज्ञ समेत पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
लश्कर-ए-ताइबा और गजवात-उल हिंद के थे सदस्य…
जानकारी के मुताबिक, शोपिया में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा और पुलवामा के त्राल में मारे गए दोनों आईईडी एक्सपर्ट अंसार गजवात-उल हिंद के सदस्य थे। इनके पास से 4 एके राइफलें, 4 एके मैगजीन और 32 कारतूस बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले भई तड़के सुबह सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में 5 भाजपा नेताओं की हत्या में शामिल हिजबुल आतंकी कुलगाम निवासी शहजाद सेह को मार गिराया था। बीते 48 घंटे में 6 आतंकी मारे जा चुके हैं।
बीते दिन मारे गए थे दो आंतकी…
दरअसल बीती सुबह सुरक्षबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके में साझा तलाशी अभियान शुरु किया। इस दौरान एक मकान में छुपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। इसके बावजूद एसओपी का पालन करते हुए जवानों ने पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, न मानने पर जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया था।