निर्माणाधीन इमारत गिरने से 5 मजदूरों की हुई मौत, पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
हर रोज देश में दर्दनाक हादसा होता रहता है। इस बीच पुणे से एक बड़ी खबर आ रही है, बता दें कि यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर का है, जहां एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा भारभराकर गिर गया, जिसमें पांच मजदूर की जान चली गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
जैसी ही पुलिस को खबर मिली की हादसे के दौरान 5 मजदूरों की मौत हो गई हैं वह घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने मामला दर्ज किर लिया है और जांच शुरू कर दिया है। इस मामले को लेकर पुणे नगर आयुक्त ने बताया कि हादसे को लेकर एक कमेटी बनाने का आदेश दिया गया है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि इमारत की नींव कमजोर थी। हम इस मामले तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं।
पुणे पुलिस कमिश्नर का क्या कहना है
घटना की जांच में जुटी पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि पुणे पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया है, साथ ही पांच मजूदोरों की मौत को लेकर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि पुलिस और दमकल विभाग के लोग मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। इससे पहले पुलिस उपायुक्त रोहीदास पवार ने हादसे को लेकर बताया कि अंडरग्राउंड फ्लोर पर एक स्लैब बनाने के लिए स्टील का ढांचा बनाया गया था जिसके ढहने से यह हादसा हुआ. इसी दौरान वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।’’
बिहार के रहने वाले हैं मजदूर
पुणे के डीसीपी ने बताया कि इस हादसे में जहां 5 लोगों की जान चली गई है वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे सभी मजदूर बिहार से है, फिलहाल इमारत के गिरने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
PM मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है, उन्होंने ट्वीट करतो हुए लिखा है, ‘‘पुणे की एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से दुखी हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। हादसे में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’