राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक ही परिवार के 5 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बड़ा हादसा हो गया यहां के मंगलवाड़ क्षेत्र के पास 5 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान ने बताया, ”एक ही परिवार के 5 बच्चों की मृत्यु का मामला सामने आया है जो बड़ी दुखद घटना है। प्रशासन की ओर से जो भी सहायता है वह तुरंत दी जाएगी।”
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के चितौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र के आसपास के तालाब बरसात की वजह से भरे हुए हैं। रविवार आठ बच्चे सुबह करीब 11 बजे तालाब पर नहाने गए थे। मंगलवाड़ निवासी भावेश (10) चंद्रशेखर (12) पुत्र नारायण लाल मेघवाल, पुत्र ओम प्रकाश ढोली, प्रिंस (8), सुमित (12) पुत्र भैरूलाल, पुत्र विष्णु और इंदौरा निवासी हरीश (8) पुत्र सत्यनारायण की तालाब में डूबकर मौत हो गई।
गांव के लोग मौके पर सूचना पाकर पहुंचे और उन्होंने पांचों को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए, जहां डॉ. पंकज कीर ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।
डूबे हुए ये सभी पांच बच्चे आपस में रिश्तेदार थे। मौत की खबर पाकर विधायक ललित ओस्तवाल भी मौके पर पहुंचे। विधायक ललित ओस्तवाल ने ग्रामीणों को बताया कि मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे।
G-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में मनसुख मंडाविया ने लिया हिस्सा, एसडीजी को लागू करने पर दिया जोड़