47 वर्षीय शिक्षक ने महिला शिक्षक के साथ कि अश्लील हरकत, आरोपी टीचर गिरफ्तार
राजस्थान । राजस्थान के धौलापुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। धौलापुर कर कौलारी थाना क्षेत्र के गवर्मेंट स्कूल में 47 वर्षीय शिक्षक ने 23 वर्षीय अध्यापिका के साथ अश्लील हरकतों की है।
पीड़ित महिला अध्यापिका ने दर्ज कराई रिपोर्ट
महिला अध्यापिका ने अपने साथ काम करने वाले सीनियर अध्यापक के खिलाफ शिकायत की थी । जिसपर कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया कि, पिछले कुछ दिनों से आरोपी शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। यह बात सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया । पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी
कौलारी थानाप्रभारी नरेश पोसवाल मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, ” इलाके के एक सरकारी स्कूल में 23 वर्षीय विज्ञान वर्ग की शिक्षिका के साथ सहयोगी शिक्षक ने छेड़छाड़ करते हुये अश्लील हरकतें की. महिला शिक्षक ने 11 नवंबर को 47 वर्षीय शिक्षक महेश मीणा निवासी बाडोली जिला सवाई माधोपुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस प्रकरण में आईपीसी की धारा 354A और 354B में मामला दर्ज किया था”