टॉफी खाने से 4 मासूमों की मौत, परिजनों ने बताया – कोई घर के बाहर फेंक गया था टॉफियां
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में टॉफी खाने से रहस्यमयी तरीके से 4 मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। अचानक एक साथ 4 मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में दो लड़के और 2 बच्चियां शामिल हैं।
टॉफी खाने से मौत
जानकारी के मुताबिक, जिले के कसया थाने के कुडवा दिलीपनगर सिसई लठउर टोले में दरवाजे पर किसी ने यह टॉफियां फेंकी थी। जिसे देखकर बच्चों ने टॉफी उठाकर खा ली। और टॉफी खाने के बाद रहस्यमयी तरीके से मासूमों की मौत हो गयी। वहीं घटना से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
घर के बाहर मिली थीं टॉफियां
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। और घटना की जांच शुरु कर दी है। वहीं मृतक मासूमों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक, घर के बाहर कोई टॉफी फेंक गया था। टॉफियों को बच्चों ने आपस में बांटकर खा लिया और कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। सबको जिला-अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक, इस बात की जानकारी नहीं है कि टॉफी कौन फेंककर गया।
सीएम योगी ने दिया जांच के आदेश
वहीं अचानक चार मौतों की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के निर्देश दिए और जांच के भी निर्देश दिए हैं।